विश्व पृथ्वी दिवस पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। Samastipur News

झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! जागरूकता से ही पृथ्वी को बचाया जा सकता है I

धरती हमारी माता है I पृथ्वी की रक्षा करना हमारा पुनीत कर्तव्य है ! पर्यावरण का असंतुलन हमारी जिंदगी को खराब कर रहा है I पर्यावरण के असंतुलन से ही प्रदुषण का प्रभाव मानव जीवन पर पड़ रहा है I इसकी रक्षा करना हमारा पुनीत कर्तव्य है I जागरूकता फैलाकर ही पर्यावरण असंतुलन को रोका जा सकता है I उक्त बातें आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर इन्टेक, दरभंगा के संयोजक प्रो० डॉ० एन० के० अग्रवाल ने कही I आज दिनांक 22-04-2024 को मौलाना मजहरुल हक़ टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज मथुरापुर, समस्तीपुर के सभागार में “विश्व पृथ्वी दिवस” समारोह मनाया गया I



 इसमें मुख्य अतिथि प्रो० डॉ० एन० के० अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि श्री अजीत कुमार, प्राचार्य डॉ० अनजुम वारिस, महाविद्यालय के सचिव मो० अबू सईद सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी, छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे I कार्यक्रम में प्रो० अग्रवाल ने विस्तार से पृथ्वी दिवस 2024 की थीम ग्रह बनाम प्लास्टिक पर विस्तृत चर्चा की I उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य पृथ्वी पर बढ़ रहे प्लास्टिक प्रदुषण के बारे में लोगों की जागरूक करना है और प्रदुषण के खेलाफ़ कदम उठाना है I प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग किया जाय, एक अभियान के तौर पर प्लास्टिक के उपयोग पर चर्चा की जानी चाहिए और जागरूक किया जाना चाहिए I  22 अप्रैल 1970 के दिन 20 मिलियन से ज्यादा लोगों ने 150 देशों में पहला पृथ्वी दिवस मनाया था, जो हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है I इसकी शुरुआत 1960 के दशक में हुयी थी जब पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने, प्रदुषण और नेचुरल रिसौर्सेज की अंधाधुन्ध खपत के खेलाफ़ विश्वविद्यालय के बच्चे आन्दोलन कर रहे थे I नौजवानों की उर्जा को पर्यावरण से जोड़ कर इस अभियान को आगे बढ़ाया जा सकता है I आस्ट्रेलिया में कुछ लोगों ने सोचा कि पर्यावरण की दिशा में राजनितिक चेतना बढ़ाई जाय और इसलिय ग्रीन पार्टी के नाम से सोंच को आगे बढ़ाया गया I अजीत कुमार ने बच्चों को पर्यावरण से होने वाले नुक्सान के बारे में विस्तार से बताया I डॉ० अनजुम वारिस ने अतिथियों का स्वागत करते हुए पर्यावरण के विषय के बारे में बताया I पर्यावरण क्यों आवश्यक है और इसके लिए क्या-क्या किया जा सकता है I प्रो० अग्रवाल ने हेरिटेज कलब की स्थापना महाविद्यालय में किये जाने पर बल दिया I सुझाव दिया कि महाविद्यालय के सभी बच्चों को हेरिटेज कलब  का सदस्य बनाया जाना चाहिए I धन्यबाद ज्ञापन महाविद्यालय के सचिव अबू सईद ने करते हुए पर्यावरण प्रदुषण की चर्चा अपने अनुभव के माध्यम से की I महाविद्यालय के छात्रों ने वर्षा गुप्ता, सुरुचि कुमारी, रौनक, अमित कुमार, अभिषेक कुमार, नेहा कुमारी, सरस्वती कुमारी, नुसरत फातिमा, वैष्णवी कुमारी, रानी, शबीना, रुकैया खातून, शगुफ्ता अंजुम, स्वेता कुमारी, नूतन कुमारी, अंजली राजवानी, जया कुमारी, अनामिका कुमारी, अर्चना, सोनाली शिवम ने भाग लिया तथा अपनी-अपनी बातें राखी I 

पृथ्वी हमारी जननी है I हमें इसकी रक्षा करनी चाहिए I

Previous Post Next Post