सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो वायरल करने के मामले में चार युवक गिरफ्तार। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर! सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो वायरल करने के मामले में चार युवक गिरफ्तार। समस्तीपुर जिले में 14 अप्रैल को सोशल मिडिया पर एक युवक के द्वारा आर्म्स लहराने का फोटो वायरल हुआ था,इसकी सूचना पुलिस को हुई। इसके बाद उक्त वायरल फोटो का सत्यापन किया गया तो आग्नेयास्त्र लहराने वाले युवक का पहचान सिंघिया थाना के मोनु कुमार सिंह के रूप में किया गया। रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया कि तत्पश्चात सिंधिया थाना के पुलिस पदाधिकारी के द्वारा आसूचना संकलन किया गया।



फिर दलबल के सहयोग से मोनु कुमार सिंह को उनके घर से वायरल फोटो के संबंध में पुछताछ किया गया तो उनके द्वारा वायरल फोटो का सत्यापन किया गया। पुछताछ के क्रम में मोनू कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि ये अपने दोस्त कमशः सिंघिया वार्ड दो के रोहित कुमार सिंह उर्फ गोलू तथा रिशु कुमार व रूदल पासवान दोनो ग्राम चंगरहट्टा वार्ड नम्बर 10 तीनो थाना सिंघिया जिला समस्तीपुर के साथ मिलकर अवैध आग्नेयास्त्र (पिस्टल) के साथ फोटो खिंचा कर आम लोगो में भय उत्पन्न करने के उद्देश्य से उक्त फोटो को सोशल मिडिया पर वायरल किया गया है। तदोपरांत सिंधिया थाना के पुलिस पदाधिकारी के द्वारा दलबल के सहयोग से उक्त तीनो युवक रोहित कुमार सिंह उर्फ गोलू, रिशु कुमार, रूदल पासवान को अवैध पिस्टल व 03 मोबाईल आदि के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियो का मेडिकल जाँच कराकर न्यायीक अभिरक्षा में भेज दिया गया है! छापेमारी में सिंघिया थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह, दारोगा दीपशिखा, दीपक कुमार, जमादार परशुराम सिंह आदि शामिल थे। डीएसपी ने बताया कि चारो के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

Previous Post Next Post