डीएम ने सभी निर्वाचन कोषांग की समीक्षा कर कई निर्देश दिये। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा लोक सभा निर्वाचन 2024 के सभी निर्वाचन कोषांगों के कार्यों की समीक्षा समाहरणालय सभागार में की गई। इसमें वोटर स्लिप ,वोटर गाइड,फॉर्म 12 D की समीक्षा के दौरान बताया गया की 85 वर्ष आयु के मतदाताओं को उनके घर पर मतदान कराया जाएगा। इसके लिए पोस्टल बैलेट कोषांग के द्वारा बीएलओ के माध्यम से मतदान वार बंटवाया जा रहा है।  सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी  मेडिकल किट उपलब्ध कराने का निर्देश सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार चौधरी को दिया गया।



 इसमें ओआरएस के साथ जीवन रक्षक दवाइयां रहेंगी।  वाहन कोषांग को निदेश दिया गया की ईवीएम कोषांग को उपलब्ध कराए जा रहे गाडियां में हर हाल में जीपीएस लगा होना चाहिए। स्टेटिक सर्विलेंस टीम और फ्लाइंग स्क्वॉड टीम को आदर्श आचार संहिता के अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत जीविका,ट्रांसजेंडर समुदाय और सुधा बूथ के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश गया।  कार्मिक कल्याण कोषांग को वाहन कोषांग एवं डिस्पैच सेंटर  पर साफ सफाई हेतु उचित कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया।

Previous Post Next Post