एनडीए प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी की जीत सुनिश्चित है,जनता का अपार समर्थन मिल रहा है!अंटू इस्सर। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! लोकसभा के चौथे चरण के चुनाव को लेकर समस्तीपुर (सु)लोकसभा सीट के एनडीए प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी ने शुक्रवार को अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया है! इस मौके पर लोजपा रामबिलास पार्टी के वरिष्ठ नेता अंटू इस्सर ने कहा कि शाम्भवी चौधरी की जीत सुनिश्चित है, उन्हें क्षेत्र की जनता का अपार जन समर्थन मिल रहा है! 



उन्होंने बताया कि देख सकते है नामांकन के दौरान ही समस्तीपुर (सु) लोकसभा क्षेत्र की जनता बड़ी संख्या में अपना जन समर्थन दिया है!



 उन्होंने बताया कि मैं अपनी टीम के साथ लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहा हूँ सभी स्थानों पर देखा जा रहा है इस बार जनता प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी को अपना आशीर्वाद के साथ साथ पूरा समर्थन दे रहे हैं!शाम्भवी चौधरी के नामांकन के दौरान राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, रोसड़ा विधायक वीरेन्द्र पासवान, पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी, एवं जदयू जिलाध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय मौजूद थे !

Previous Post Next Post