महिला हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा एक अपराधी गिरफ्तार। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

प्रेमी ने ही किया दूसरे के साथ संबंध होने के शंका पर प्रेमिका की हत्या


समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई:- बीते11.अप्रैल की संध्या में विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोठगामा पंचायत के खेसराहा गाँव में मधु पाकड़ चौर के निकट मक्के की खेत में एक विवाहित महिला का शव बरामद हुआ था। मृतिका की पहचान स्थानीय अजब राम की पुत्री व मोहिउद्वीनार सुल्तानपुर बधिया के वार्ड संख्या 13 निवासी बिनोद राम की पत्नी अनिता देवी के रूप में की गई। मृतिका के पिता अजब राम के द्वारा अज्ञात के विरूद्ध मृतिका की हत्या करने का आरोप लगाते हुए विद्यापतिनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई तथा प्राथमिकी दर्ज होने के पश्चात् 24 घण्टें के भीतर मामले का सफल उद्भेदन करते हुए घटना करने वाले अपराधकर्मी अर्जुन पासवान पे० स्व० कुशेश्वर पासवान सा० बिंद बोचहा वार्ड नं0-13 थाना मोहिउद्दीनगर जिला समस्तीपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।अपराधकर्मी अर्जुन पासवान के बताया की उसका मृतिका अनिता देवी के साथ प्रेम प्रसंग था तथा दोनों बराबर एक दूसरे से मिलना जुलना करते रहते थे। 



परन्तु अर्जुन पासवान को पता चला कि उसके साथ साथ मृतिका का अन्य लोगों से भी संपर्क है। जिसके कारण अर्जुन पासवान के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मृतिका को बहला-फुसलाकर घटनास्थल पर ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दिया गया तथा साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य मृतिका के शव को अस्पताल के चादर से ढ़ककर छोड़ दिया गया तथा मृतिका का 02 मोबाईल भी ले लिया गया, जो कि अर्जुन पासवान के पास से पुलिस के द्वारा बरामद कर ली गई है। मृतिका अनिता देवी प्राथमिकी स्वास्थय केन्द्र, मोहिउद्दीनगर में मरीजों के लिए खाना बनाने का काम करती थी!  छापामारी दल में शामिल पुलिस कर्मी विवेक कुमार शर्मा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दलसिंहसराय,निरज तिवारी, पुलिस निरीक्षक, दलसिंहसराय अंचल। अजीत कुमार सिंह, प्रभारी तकनिकी कोषांग, समस्तीपुर। चन्द्रकेतु, तकनिकी कोषांग, समस्तीपुर। फिरोज आलम, थानाध्यक्ष विद्यापतिनगर थाना।

पुलिस चौधरी, विद्यापतिनगर थाना।

Previous Post Next Post