झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! लोकसभा का चुनाव भयमुक्त वातावरण में संपादन कराने को लेकर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी गौरव कुमार एवं एएसपी संजय पांडेय के संयुक्त नेतृत्व में समस्तीपुर मुजफ्फरपुर सीमा के बंगरा वायरलेस चौक स्थित चेकपोस्ट का निरीक्षण कर वाहन जांच अभियान का जाएजा लिया। इस दौरान ताजपुर एसएचओ शनि कुमार मौसम, बंगरा एसएचओ मनीषा कुमारी, एसआई रमेश सिंह दंडाधिकारी रंजीत शर्मा आदि मौजूद थे ।
बताया गया कि लोकसभा चुनाव को लेकर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही सीमावर्ती इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है। अभियान में पुलिस पदाधिकारी, अर्धसैनिक बल के साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। बीडीओ गौरव कुमार ने बताया कि समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर सीमा के बंगरा वायरलेस चौक एवं समस्तीपुर - वैशाली सीमा के कोठिया पुल स्थित चेकपोस्ट पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि चेकपोस्ट पर मूलभूत सुविधा की कमी को देखा गया। बीडीओने बताया कि मौके पर संवेदक को बुलाकर मूलभूत सुविधा मुहैया कराया जा रहा है।