खानपुर पुलिस ने एक ट्रक विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी को दबोचा। Samastipur News, Khanpur News

 झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! ज़िले के खानपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर खानपुर थानाध्यक्ष मो0 फ़हीम ने एक टीम गठित कर थाना क्षेत्र के उदयपुर कॉलोनी से एक 6 चक्का ट्रक जो विपरीत दिशा से आ रहा था को रोका और ट्रक की तलाशी लिया गया जिसमें इम्पेरियल ब्लू ब्रांड का 241 कार्टून 7656 बोटल,2132,640 विदेशी शराब बरामद करते हुए दो कारोबारी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया!



 खानपुर थानाध्यक्ष मो0 फ़हीम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खानपुर थाना क्षेत्र के उदयपुर कॉलोनी में शराब की एक बड़ी खेप आने वाली है, तत्पश्चात पुलिस ने एक टीम गठित करते हुऐ उदयपुर कॉलोनी की घेराबंदी कर वाहन जाँच अभियान चलाया गया 



इसी बीच एक ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर, बीआर 01जीजे 5615 आता हुआ दिखाई दिया जिससे पुलिस के द्वारा उसे रोककर उसकी तलाशी ली गई जिसमें 241 कार्टून विदेशी शराब पाया गया साथ ही दो कारोबारी वारिसनगर थाना क्षेत्र के सतमलपुर निवासी सुरेश महतो के दो पुत्र पप्पू कुमार 25 वर्ष एवं अरविंद कुमार 32 वर्ष को गिरफ्तार कर मेडिकल जाँच कराने के बाद न्यायीक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है !

Previous Post Next Post