झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह की मौजूदगी में सन्नी हजारी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. सन्नी हजारी समस्तीपुर में पिछले कई सालों से सक्रिय हैं और पंचायती राज के क्षेत्र में उन्होंने बहुत कुछ किया है. वह खानपुर प्रखंड प्रमुख भी हैं. कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद सन्नी हजारी ने कहा कि अगर कांग्रेस हाई कमान उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति दे तब वे समस्तीपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे.शांभवी चौधरी के समस्तीपुर के बाहर का उम्मीदवार होने के बारे में पूछे जाने पर सन्नी हजारी ने कहा कि इसका फैसला जनता करेगी. यह पूछे जाने पर की अपने अपने पिता की विपरीत विचारधारा की पार्टी को ज्वाइन किया है तो इसके लिए क्या उनकी अनुमति ली है? सन्नी हजारी ने कहा कि इसके लिए उन्होंने कोई अनुमति नहीं ली.उन्होंने कई उदाहरण दिए जिसमें पिता अलग पार्टी और पुत्र अलगविचारधारा की पार्टी में रहे हैं.
सन्नी हजारी के पिता महेश्वर हजारी चाहते थे कि उनके पुत्र को समस्तीपुर से लोजपा से टिकट मिले और इसके लिए बतौर पिता उन्होंने कोशिशें भी की थी. लेकिन आखिरकार मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी ने लोजपा का टिकट हासिल करने में सफलता पाई. इसके बाद से ही सन्नी हजारी नाराज चल रहे थे. उनके समर्थकों ने कहा था कि क्षेत्र में सक्रिय रहे सन्नी को चुनाव मैदान में डट जाना चाहिए. जनता उन्हें भारी मतों से जिताएगी. अब सन्नी ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है.उधर इस मामले में पूछे जाने पर बिहार सरकार के IPRD मंत्री महेश्वर हज़ारी ने कहा कि मेरे पुत्र के राजनीतिक फ़ैसले पर मुझे कुछ नहीं कहना है. मंत्री ने कहा कि वो बड़े हो चुके हैं और अपना फ़ैसला खुद लेना जानते हैं. मैं पूरी निष्ठा से जदयू और नीतीश कुमार के साथ हूँ. मंत्री ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है और मधेपूरा के चुनाव प्रभारी के रूप में उस जिम्मेदारी को बखूबी निभाऊँगा.