झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! बीते शाम पूसा प्रखंड के मोरसड कुम्हरा टोला वार्ड 13 में संध्या करीब 06 बजे में गैस सिलेंडर ब्लास्ट करने से भीषण आग लग गई, एकाएक आग लगने से करीब 12,घर आग की चपेट में आ गई,जिसमे सारा सामान जलकर नष्ट हो गया, एक भी समान नहीं बचा,गहना जेवर पैसा कपड़ा सहित घर के सारे सामान जलकर राख हो गए,जैसे ही इस घटना की जानकारी सामाजसेवियो को मिली अग्निपीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव सहयोग के लिए तत्पर आगे बढ़े,मौके पर स्टेंडर्ड साइंस कोचिंग मोरसंड बिरौली चौक के डायरेक्टर राजनीश कुमार लालू ,विधायक प्रतिनिधि सत्रुधन सिंह,
मिथिला युवा संघ के अध्यक्ष अनुष राज,स्थानीय समाज सेवी अयोध्या प्रसाद सिंह, सुष्मिता कुमारी,दिनेश राय,जितेंद्र सिंह,ललित कुमार इत्यादि समाजसेवियों ने गांव गांव घूमकर अनाज कपड़ा खरीदकर इकट्ठा कर अग्निपीड़ित परिवार को मदद किया,लेकिन अभी तक कोई भी सरकारी लाभ नही मिल पाई है,आप सभी क्षेत्रीय समाजसेवियों एवं स्थानीय विधायक से आग्रह करते हैं इस परिवार को जल्द से जल्द आपदा राशि,और घर मिले ताकि परिवार का भरण पोषण करने में सुविधा हो, क्योंकि जो कुछ भी था, सारा जलकर राख हो गया, आप लोग से अपेक्षा है कि इनकी मदद करें !