झुन्नू बाबा
समस्तीपुर में गैंगरेप पीड़िता ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है। लड़की न्याय के आस में है, लेकिन अब तक उसके आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिसके कारण उसने रात में फसल में डाले जाना वाले फेराडॉल (जहरीला पदार्थ) खा लिया। आनन-फानन में परिवार के लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसका उपचार चल रहा है। पिता ने बताया कि आरोपी की ओर से उन पर केस उठाने के लिए तरह-तरह का दबाव दिया जा रहा। धमकी मिल रही। इसी टेंशन में बेटी ने जहर खा ली। पीड़ित के पिता ने बताया कि उनकी बेटी के साथ होली के दिन गांव के ही राजीव कुमार, राम बाबू पासवान और रोजिया ने सामूहिक रेप की घटना को अंजाम दिया था।
बेटी को मक्का के खेत से बेहोशी की स्थिति में बरामद कर घर लाया गया था। उसके बाद रोसड़ा थाना में तीनों के खिलाफ आवेदन दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। गुरुवार की शाम वह गांव से गुजर रहे थे तो कुछ लोगों ने बताया कि आप लोगों पर उल्टा केस हो गया है। पिता घर लौटे और परिवार के लोगों को यह जानकारी दी। यही बात उसकी बेटी ने भी सुन ली जिसकी वजह से वह टेंशन में आ गई। उधर, जहर खाने के बाद जब उसके मुंह से झाग आता हुआ देखा तो उसे लेकर अस्पताल पहुंचे हैं। पीड़ित ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। तीनों आरोपी गांव में घूम रहे हैं और केस उठाने के लिए तरह-तरह की धमकी दे रहे हैं।
घटना के बारे में सदर अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि इसके बारे में पुलिस को जानकारी नही दी गई। सदर अस्पताल प्रशासन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है। रोसड़ा के अपर थानाध्यक्ष आफताब आलम ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर घटना के दिन ही नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरोपी सभी घर से फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़िता ने रात में जहर खा ली थी। उसका उपचार चल रहा है !