झुन्नू बाबा
• टीम भावना एवं समय निष्ठता से करें कार्य
समस्तीपुर। ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग को लेकर कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण, टीम भावना एवं समय निष्ठता से करें कार्य। समाहरणालय सभागार में लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान केन्द्रों पर उपयोग होने वाले ईवीएम मशीनों की कमिशनिंग में प्रतिनियुक्त होने वाले कर्मियों को प्रशिक्षण देने से पूर्व सभी जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को वरीय उपसमाहर्ता सह जिला प्रशिक्षण कोषांग की नोडल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी एवं शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा सह प्रशिक्षण कोषांग के सहायक पदाधिकारी नितेश कुमार की उपस्थिति में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी रोसड़ा तथा पटोरी के द्वारा दिया गया। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी रोसड़ा ने सभी मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि ईवीएम को मतदान के लिए तैयार
करने की प्रक्रिया को ईवीएम कमिशनिंग कहा जाता है। जो निर्वाचन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। इस पर ही मतदान निर्बाध संपन्न हो पाना निर्भर है। समस्तीपुर जिला के हसनपुर
विधान सभा जो खगड़िया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आता है जहां 7 मई को चुनाव होना है।वहीं समस्तीपुर एवं उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को मतदान होना है। ईवीएम कमिशनिंग कार्य में ईसीआईएल के इंजीनियर के अलावा लगभग चार सौ सेक्टर पदाधिकारी एवं चार सौ शिक्षकों को लगाया जाना है।
कमिशनिंग में प्रतिनियुक्त होने वाले सभी कर्मियों को प्रशिक्षण देने की जवाबदेही जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों की होगी। वरीय उपसमाहर्ता सह जिला प्रशिक्षण कोषांग की नोडल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी ने सभी मास्टर ट्रेनरों को कहा कि ईवीएम कमिशनिंग का कार्य टीम भावना एवं समय निष्ठता से किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण कार्य है। प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव, श्रीनाथ ठाकुर, पवन कुमार यादव, मणीन्द्र कुमार सिन्हा, अरुण कुमार राम, सुनील कुमार महतो, विश्वनाथ सिन्हा, मनीष चन्द्र प्रसाद,
तनवीर आलम, अनुपम कुमार सिन्हा, अरुण कुमार, कपिलेश्वर प्रसाद सिंह, अशोक कुमार, अमरनाथ दास, वीरेंद्र झा, राकेश कुमार, रामानुज कुमार, पवन कुमार साफी, राजेश कुमार, इफ्तेखार अहमद, एजाज अहमद अंसारी, चन्दन कुमार, अंजनी कुमार पाण्डेय, मधुप कुमार, विष्णुदेव राय, प्रमोद कुमार, जय कुमार, कौशल कुमार, अमरेन्द्र कुमार, रामदयाल सिंह, नवीन चन्द्र सिंह, राकेश रंजन, मनमोहन चौधरी, संजीव कुमार, विनोद कुमार, पवन कुमार शर्मा, चन्द्रमणि कुमार, आशुतोष कुमार झा सहित अन्य सभी जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।