रोड शो के दौरान एनडीए प्रत्याशी को बड़ी संख्या मे मिला नगर वासियों का आपार जनसमर्थन व आशीर्वाद।
समस्तीपुर शहर के प्रबुद्ध डॉक्टरों से एनडीए प्रत्याशी ने की मुलाकात।
( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ! 22 समस्तीपुर (सु) लोकसभा सीट से एनडीए गठबंधन समर्थित लोजपा (रामविलास) की प्रत्याशी श्रीमती शाम्भवी जी ने बुधवार को समस्तीपुर शहर के रामबाबू चौक से काली मंदिर‚ बांध तक रोड शो किया। इस दौरान बड़ी संख्या मे एनडीए के कार्यक्रता व नगर वासी मौजूद थे। रोड शो के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। एनडीए प्रत्याशी का जगह-जगह स्थानीय लोगों ने फूलों की माला के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या मे युवाओं और महिलाओं की टोली हर चौक चौराहे पर स्वागत के लिए मौजूद थी।
रोड शो शहर के गुदरी बाजार‚ मारवाड़ी बाजार‚ ठाकुर बाड़ी‚ रेलवे स्टेशन‚ अम्बेडकरनगर‚ पटीढ़ा गाछी ‚ दुर्गा स्थान चौक‚ कृष्णा टॉकीज रोड‚ मॉडल स्कूल अनुरूप टॉकिज होते हुए बहादुर पेट्रोल पंप पहुंची यहां से हसनपुर काली मंदिर बांध तक रोड शो खत्म हुआ। इस दौरान एनडीए प्रत्याशी श्रीमती शाम्भवी जी ने कहा कि देश आज तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहती है। दस सालों मे एनडीए सरकार मे हुए विकास कार्यों के आधार पर हम लोग जनता से वोट मांग रहे है। समस्तीपुर की जनता ने ये संकल्प लिया हैं
कि इस चुनाव में एक-एक वोट हेलिकॉप्टर की निशान पर देंगे ताकि प्रधानमंत्री जी के अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। रोड शो के दौरान जनता मे काफी उत्साह व उमंग देखने को मिल रहा है। पिछले 10 साल मे एनडीए की सरकार मे गरीबों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं और विकास के कार्य किए गए। चाहे वो महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर देने की बात हो या मुफ्त राशन की व्यवस्था करना हो।
अगले पांच सालों के लिए भी एनडीए सरकार की गारंटी तैयार है जो विकसित भारत के सपने को साकार करने मे मदद करेगा। इससे पहले शहर के प्रबुद्ध डॉक्टरों से मिलकर एनडीए प्रत्याशी श्रीमती शाम्भवी जी ने आशीर्वाद लिया व समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार हेतु सम्मानित चिकित्सकों से उनके विचार व सुझाव जाने। इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उनका समर्थन भी मांगा। रोड शो मे उनके साथ जदयू से राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ‚ महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सह पूर्व सांसद अश्वमेध देवी ‚ एमएलसी तरूण चौधरी ‚ समेत एनडीए के सैकड़ों नेता व कार्यकर्तागण मौजूद थे।