ईद चैत्र नवरात्रि एवं छठ पूजा के दौरान ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी ! डीएम। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

शोभा यात्रा के दौरान डीजे पर प्रतिबंध रहेगा ! एसपी

समस्तीपुर ! जिला पदाधिकारी योगेंद्र की अध्यक्षता में ईद, चैत्र नवरात्रि एवम छठ  पुजा के दौरान विधि व्यवस्था संधारण और आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की  तैयारियों को लेकर समीक्षात्मक  बैठक की गई। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के द्वारा बताया गया कि चैत्र नवरात्र के दौरान निकलने वाले शोभा यात्रा की निगरानी ड्रोन के माध्यम से की जाएगी। शोभा यात्रा के दौरान डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। शोभा यात्रा के लिए निर्गत  किए जाने वाले लाइसेंस  में  सभी प्रतिबंधों का जिक्र होना चाहिए। 



 अनुमंडल में क्यूआरटी टीम को सक्रिय रखने का निर्देश दिया गया। सभी पुलिस पदाधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। सभी संवेदनशील जगहों पर फ्लैग मार्च का आयोजन करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि कितनी जगह पर मूर्तियां स्थापित हो रही हैं एवं उनके विसर्जन की तिथियों क्या हैं,इसके संबंध में प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाय। समस्तीपुर  शहर में निकलने वाले शोभायात्रा को लेकर तैयारी करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार एवं  अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय को दिया गया।  फूड पॉइजनिंग को लेकर आवश्यक तैयारी करने का निर्देश सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी को दिया गया। 



ईद के नमाज के दौरान विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया। छठ पूजा के दौरान डूबने की घटनाएं नही हो इसको लेकर तैयारी का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान वीसी से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी जुड़े हुए थे एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी वीसी रूम में मौजूद थे।

Previous Post Next Post