धरमपुर ईदगाह जामा मस्जिद में अदा की गई ईंद की नमाज। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

एक दूसरे से गले मिलकर लोगों ने दी ईद की दी बधाई

समस्तीपुर शहर के धर्मपुर ईदगाह व गोला रोड जामा मस्जिद में गुरुवार सुबह मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद की नमाज अदा की। नमाज खत्म होते ही लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। नमाज के दौरान बड़ी संख्या में धर्मपुर के अलावा शहर और आसपास के मुस्लिम धर्मावलंबियों ने भाग लिया। 



मौके पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने नमाज अदा की और फिर एक दूसरे से गले मिलकर लोगों को ईद की शुभकानाएं दी। 



मौके पर उन्होंने कहा कि ईद आपसी भाईचार और प्रेम का प्रतीक है। लोगों को आपस मिल जुल कर यह पर्व मनाना चाहिए। मौके पर उन्होंने जिला के साथ ही राज्य व देश की तरक्की की दुआ मांगी।



वहीं नगर थाना की पुलिस सुरक्षा में हर मस्जिद के पास मुस्तैद दिखाई दिये, खुद नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सुरक्षा की निगरानी कर रहे थे! वहीं सदर एसडीओ दिलीप कुमार व दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार मौजूद रहे!

Previous Post Next Post