समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,दो देशी कट्टा के साथ तीन अपराधियों को पुलिस ने दबोचा। Samastipur News

झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! ज़िले के हसनपुर थाना कांड सं0-43/2024 दिनांक-16.04. 2024,धारा-323/341/447/380/307/385/504/506/34 मा०द०वि० एवं 25(1-बी) ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट में 01 अभियुक्त की गिरफ्तारी, 01 देशी कट्टा की बरामदगी। हसनपुर थाना कांड सं0-44/2024 दिनांक 16.04.2024 धारा 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट में 02 अभियुक्तो की गिरफ्तारी, 01 देशी कट्टा, 02 कारतूस व अन्य समानो की बरामदगी।रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने प्रेसवार्ता करते हुए बताई की

पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के दिशा-निर्देश में विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराकर्मियों के गिरफ्तारी एवं अपराध की रोकथाम को लेकर सघन छापामारी एवं तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान हसनपुर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर वार्ड नं0-09 में 15 अप्रैल को समय करीब 08:00 बजे रात्रि में गोली चलने की सूचना अपर थानाध्यक्ष हसनपुर थाना को प्राप्त हुई। 



अपर थानाध्यक्ष हसनपुर के द्वारा तत्काल हसनपुर थाना के दल-बल के साथ घटनास्थल ग्राम जगन्नाथपुर पहुँचकर मामले की जाँच की गई तो ज्ञात हुआ कि पूर्व के विवाद को लेकर अपराधकर्मी 01. मोनु कुमार उम्र 20 वर्ष पिता रामपुकार यादव ग्राम जगन्नाथपुर वार्ड नं0-09 थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर के द्वारा अपने अन्य सहयोगियो के साथ मिलकर अरविंद प्रसाद राय उम्र 53 वर्ष पिता स्व० बाल्मिकी यादव ग्राम जगन्नाथपुर वार्ड नं0-09 पो० काले नरपतनगर थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर के घर गोली चलाने की घटना कारित किया गया है। भागने के कम में स्थानीय भीड़ के द्वारा मोनू कुमार के सहयोगी रोहित यादव उम्र 19 वर्ष पिता अरूण यादव ग्राम जगन्नाथपुर थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर को एक देशी कट्टा के साथ पकडा गया है। अपर थानाध्यक्ष हसनपुर के द्वारा उपस्थित दलबल के सहयोग से उक्त पकड़ाये रोहित यादव को विधिवत गिरफ्तार कर व उसके पास से बरामद देशी कट्टा को जप्त कर अग्रिम कार्रवाई किया गया। तत्पश्चात अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु रोहित कुमार के निशानदेही पर जगह-जगह छापामारी किया गया। छापामारी के कम में दो (02) अभियुक्त कमशः 01. मोनु कुमार उम्र 20 वर्ष पिता रामपुकार यादव एवं 02. रौशन कुमार उम्र 23 वर्ष पिता लालन यादव दोनो ग्राम जगन्नाथपुर वार्ड नं0-09 थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया, जिसमें मोनु कुमार के पास से लोडेड देशी कट्टा व रौशन कुमार के पास से जिंदा कारतूश बरामद किया गया है। अग्रेतर कार्रवाई किया जा रहा है।

Previous Post Next Post