झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! ज़िले के मोहनपुर रोड स्थित सोमवार को दावतें इफ्तार का आयोजन किया गया! इस मौके पर दावतें इफ्तार में आयें हुये सैकड़ों रोजेदारों ने बिहार एवं देश की तरक्की, व आपसी सौहार्द बना रहे इसके लिए ख़ुदा से दुआ मांगी है! तनिष्क के संचालक अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि दावते इफ्तार के आयोजन से समाज के लोगों को एक साथ एक प्लेटफार्म पर लाकर आपसी भाईचारे का एक संदेश समाज मे विकसित होता है! साथ ही उन्होंने बताया कि दावते इफ्तार में आये हुये लोगों ने बिहार व देश की तरक्की के लिए एक स्वर में रोजेदारों ने ख़ुदा से दुआ माँगी है!
उन्होंने कहा कि बिहार का विकास होगा साथ बिहार के विकास के साथ साथ देश का विकास होगा! मौके पर रज़ीउल इस्लाम रिज्जु, साहेब खान,अताउल हक फूल बाबू,अताउर रहमान उर्फ गुलाब बाबू, एडवोकेट अंज़ारूल हक डॉ सफदर इमाम, अखलाकुर रहमान शादाब, सिराज अहमद खान,खालिद बिन हैदर, डोमन राय, पत्रकार तरुण कुमार, एजाजुल हक नन्हे, अबू तनवीर, मो0 रुबैद,पप्पू खान, नज़रुल इस्लाम,मो0 नौशाद, मुदस्सिर पिंटू, अक़बा प्रवीण, मो0 आफताब अली विक्की, अरुण कुमार, मो0 नबी हसन, मो0 बेलाल, जहाँगीर आलम, सुरेश कुमार राय, मो0 इफ्तेखार आलम रिंकू, एवं झुन्नू बाबा, सुमन आनंद समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे !