झुन्नू बाबा
चोरी के सामान के साथ 6 अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ज़िले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के महमदीपुर गाँव मे अपराधियों ने एक साथ तीन घरों को निशाना बनाते हुए भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिसमे लाखो रुपये मूल्य के सामान एवं नगद रुपये चोरी किया गया था! इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के निर्देश पर मोहिउद्दीननगर पुलिस ने थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का घटना के उदभेदन के लिए गठन किया था जिसमे अपर थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी, एएसआई गुड्डू कुमार व अन्य पुलिस बल को शामिल कर घटना में शामिल 6 अपराधियों को तकनीकी आधार पर चोरी एवं नगद रुपये के साथ धड़ दबोचा!
गिरफ्तार अपराधियों में रोहित कुमार 24 पे रामानंद साह विन्द टोला थाना बाढ़ ज़िला पटना, ज्ञानंद सहनी 23 पे बद्री सहनी विन्द टोला थाना बाढ़ ज़िला पटना, नीतीश कुमार 23 पे बद्री सहनी विन्द टोला थाना बाढ़ ज़िला पटना, अजित कुमार 24 पे मनोज यादव तालिमपुर वार्ड 17 थाना बाढ़ ज़िला पटना, अरुण नट 38 पे लागर खलीफा जौनापुर थाना मोहनपुर ओपी, एवं रोहित कुमार 18 पे इन्नर महतो विन्द टोला थाना बाढ़ ज़िला पटना को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में मेडिकल जाँच के बाद भेज दिया गया है ! बताया जाता है कि बीते 28,29 मार्च को अपराधियों ने थाना क्षेत्र के महमदीपुर गाँव मे उमेश कुमार, पूनम देवी व हरिश्चंद्र साह के घर मे भीषण चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था, पीड़ितों के द्वारा थाने में एक आवेदन दिया गया था जिसके आलोक में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुऐ घटना में शामिल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है !