बीबी फातमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज़ में दावते इफ्तार का आयोजन। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

रोजेदारों ने बिहार व देश के तरक्की के लिए मांगी दुआ

समस्तीपुर ! ज़िले के विक्रमपुर बांदे स्थित बीबी फातमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज़ परिसर में रविवार को दावतें इफ्तार का आयोजन किया गया! इस मौके पर दावतें इफ्तार में आयें हुये सैकड़ों रोजेदारों ने बिहार एवं देश की तरक्की, व आपसी सौहार्द बना रहे इसके लिए ख़ुदा से दुआ मांगी है! बीबी फातमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज़ के सचिव तैयब परवेज़ ने बताया कि दावते इफ्तार के आयोजन से समाज के लोगों को एक साथ एक प्लेटफार्म पर लाकर आपसी भाईचारे का एक संदेश समाज मे विकसित होता है!



 साथ ही उन्होंने बताया कि दावते इफ्तार में आये हुये लोगों ने बिहार व देश की तरक्की के लिए एक स्वर में रोजेदारों ने ख़ुदा से दुआ माँगी है! उन्होंने कहा कि बिहार का विकास होगा साथ बिहार के विकास के साथ साथ देश का विकास होगा! मौके पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, रज़ीउल इस्लाम रिज्जु, 



अताउल हक फूल बाबू,अताउर रहमान उर्फ गुलाब बाबू, एडवोकेट अंज़ारूल हक सहारा, शमीम अहमद, कमर इक़बाल, तनवीर अब्दुल्लाह, अंजुम असगर, शौकत सरफ़राज़, तौकीर, वसीम हसन, डॉ सफदर इमाम, अखलाकुर रहमान शादाब, सिराज अहमद खान, नजमुल होदा उर्फ बच्चा बाबू,शाहनवाज़ हसीब, अकबर रज़ा,प्रो सैयद आज़म हुसैन, अंज़ारूल इस्लाम, मो0 अमजद, मो0 राशिद, सैयद मशरुर हुसैन, खालिद बिन हैदर, डोमन राय, पत्रकार तरुण कुमार, एजाजुल हक नन्हे, अबू तनवीर, मो0 रुबैद,पप्पू खान, नज़रुल इस्लाम समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे !

Previous Post Next Post