अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे अधिवक्ता की मौत। Samastipur News

झुन्नू बाबा 


• परिजन ने एंबुलेंस में देरी की वजह से मौत होने का लगाया आरोप 

समस्तीपुर सदर अस्पताल में इलाज के लिए गंभीर स्थिति में पहुंचे अधिवक्ता की मौत हो गई । मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बारह पत्थर मोहल्ले के नरेश कुमार कर्ण के रूप में हुई है । अधिवक्ता की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया । हंगामा कर रहे परिजन का आरोप है कि मृतक लंबे समय से बीमार चल रहे थे । उन्हें कल निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था । जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर उन्हें आईजीआईएमएस पटना रेफर किया गया था । 



मरीज को ले जाने के लिए वेंटिलेटर सपोर्ट एंबुलेंस की जरूरत थी । इसको लेकर परिजन मरीज को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे थे । लेकिन यहां समय पर एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराया गया जिसका कारण उनकी मौत हो गई । मृतक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में कार्यरत स्वास्थ कर्मियों के लापरवाही के कारण समय पर एम्बुलेंस उपलब्ध नही कराया गया ,एक घंटे तक कर्मियों के द्वारा टालमटोल किया गया जिस कारण मरीज़ की मौत हो गई! वंही इस संबंध में सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार ने का बताना है कि इस पूरे मामले की जाँच कर दोषी कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई किया जायेग!

Previous Post Next Post