पुलिस की त्वरित कार्रवाई नाबालिग के हत्या मामले में 24 घंटे में तीन आरोपी गिरफ्तार। Samastipur News

( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर ! ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निकसपुर पंचायत के चंदौली गांव के वार्ड 14 में बीते दिनों छह वर्षीय बच्चे की अपहरण के बाद हुई निर्मम हत्या मामले का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान चंदौली के गुड्डू दास के पुत्र राजकुमार दास, पांचू राम के पुत्र रामेश्वर राम उर्फ रमेश राम एवं अशोक दास के पुत्र गोविंद कुमार दास के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल और अभियुक्त राज कुमार दास का घटनास्थल का मिट्टी लगा चप्पल बरामद किया है। पुलिस के अनुसार यह घटना कर्ज के रुपए के बदले काफी अधिक मात्रा में सूद वसूल करने के विरोध पर व पुरानी दुश्मनी साधने को लेकर की गई थी। 



इस संबंध में एसपी विनय तिवारी ने समाहरणालय सभाकक्ष में जानकारी देते हुए बताया कि मोरवा प्रखंड अंतर्गत ताजपुर थाना क्षेत्र के निकसपुर चंदौली वार्ड 14 निवासी प्रविन्द्र राम का छह वर्षीय पुत्र अरविन्द राम उर्फ आर्यन 25 अप्रैल की रात से लापता था। जिसका शव दो दिन बाद 27 अप्रैल को उसके घर से 300 मीटर दूरी पर स्थित एक मक्के के खेत से बरामद किया गया था। उन्होंने बताया कि मृतक बच्चे के पिता के लिखित आवेदन पर ताजपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था। इस घटना के उद्भेदन को लेकर एएसपी सह सदर एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था। तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर घटना में संलिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त राज कुमार दास के द्वारा पुलिस के समक्ष घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया है कि वह मार्च महीने में हैदराबाद में रह रहे अपने मित्र गोविन्द दास के पास मजदूरी करने के लिये गया था।



 जहां उसकी मुलाकात चंदौली के रहने वाले विषुनी राम के दामाद वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के वाजितपुर निसी सुंदेश्वर राम के पुत्र बसंत राम से हुई थी। वहीं बसंत राम ने प्रविन्दर राम से 20 हजार रुपए कर्ज लिया था। जिसके एवज में प्रविन्दर राम ने सूद सहित 40 हजार रुपए उससे लिया था। इसी बात से बसंत राम, प्रविन्दर राम से अंदर ही अंदर नाराज चल रहा था और उससे बदला लेने को लेकर उसने राजकुमार दास को रुपए का लालच देते हुए हत्या की योजना बनाई। उन लोगों ने इस योजना में प्रविन्दर राम के पुराने दुश्मन रमेश्वर राम उर्फ रमेश राम को भी शामिल कर लिया। 25 अप्रैल की रात गांव में पलटू राम की पुत्री की बारात आयी हुई थी। उसी दौरान मृतक बच्चे के पिता के साथ आरोपी रमेश्वर राम उर्फ रमेश राम का झगड़ा हो गया था। जिसके बाद रमेश्वर राम उर्फ रमेश राम ने जनरेटर का लाईन काट दिया और उसके बच्चे को उठाकर उसके घर से करीब 300 मीटर दूर मकई के खेत ले जाकर हत्या कर दिया। कल होकर प्रविन्दर राम से बच्चे के अपहरण के नाम पर राजकुमार दास ने अपने ससुराल कटिहार के मित्र रोहित के माध्यम से फोन करवाकर रुपए की मांग करवायी, ताकि पुलिस को मामले की भनक नहीं लगे।

Previous Post Next Post