झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात समस्तीपुर के रहने वाले एक सेल्समैन को बदमाशों ने गोली मारकर 15 लाख रुपये व बाइक लूट लिये। बेखौफ बदमाशों ने बाइक और पैसे लूट के दौरान खाद करोबारी के सेल्स मैन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें सेल्समैन को चार गोलियां लगी हैं। उसे गम्भीर स्थिति में मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। अपराधियों ने सेल्स मैन की बाइक की डिक्की में रखे 15 लाख रुपए समेत बाइक भी लूट लिये और फरार हो गए। घटना को हाथियार से लैस दो बाईक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया है।
इस दौरान मौका-ए-वारदात पर आधा दर्जन गोलियां चलाई गईं जिसमें चार गोलियां सेल्स मैन को लगी हैं। घटना सकरा थाना क्षेत्र के मुरौल चौक के समीप की है, जहां समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के गोराई गांव के रहने वाले सेल्समैन राजेश ठाकुर (46 वर्ष) खाद के पैसों की वसूली कर सकरा की तरफ से समस्तीपुर के पूसा की ओर लौट रहे थे। इसी क्रम में दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उसे घेर लिया और पिस्तौल तानकर बाइक लूटने का प्रयास किया, जिसका युवक ने विरोध किया। इसी दौरान अपराधियों ने तकरीबन आधा दर्जन राउंड गोलियां चलाईं, जिसमें सेल्स मैन को चार गोलियां लगी। गोली कंधा, हाथ, कमर और पैर में लगी है। गोली मारकर अपराधियो ने सेल्समैन के बाइक की डिक्की में रखे 15 लाख रुपए और बाइक को लूट लिया फिर आसानी से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायल सेल्स मैन को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है, जहां उसकी गंभीर स्थिति बनी हुई है। सूचना मिलते ही मुजफ्फरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूर्वी- 2 मनोज कुमार सिंह थानेदार के साथ दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हुए हैं।