स्वीप कार्यक्रम के तहत 12 बिहार बटालियन एनसीसी कैडेट ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। Samastipur News

झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! लोक सभा निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत 12 बिहार बटालियन एनसीसी,समस्तीपुर के एनसीसी कैडेटों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान समस्तीपुर शहर में चलाया गया। इसके तहत एनसीसी कैडेटों के द्वारा सरकारी बस स्टैंड समस्तीपुर से बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर तक रैली निकाली गई। इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में कैडेटों के द्वारा राहगीरों को 13 मई को अपना  वोट अवश्य डालने के लिए प्रेरित किया गया। 



इस जागरूकता रैली में कैडेटों ने अपने हाथ में तख्तियां ली हुई थी जिसपर ,भारत के लिए वोट करे* अपने लिए वोट करें* और *न्याय के लिए वोट करें* जैसे मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित नारे लिखे हुए थे। आम जनता को एक मजबूत और स्थिर सरकार बनाने के लिए अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए वोट के महत्व के बारे में बताया गया । एनसीसी कैडेटों ने मतदाताओं से एक सफल सरकार के गठन के लिए अपने संवैधानिक अधिकार का उपयोग करने की अपील की।

इस मतदाता जागरूकता अभियान में 7 कॉलेजों , समस्तीपुर कॉलेज,समस्तीपुर,वूमेन कॉलेज समस्तीपुर, यू आर कॉलेज,  रोसरा, बी आर बी कॉलेज समस्तीपुर, आरआई एचएस विरोली, आरबी कॉलेज ,दलसिंहसराय एवं एएनडी कॉलेज पटोरी के कुल 200 कैडेटों ने भाग लिया।इसमें एनसीसी के ,109 सीनियर विंग और 81 सीनियर डिवीजन के कैडेटों ने भाग लिया।

यह मतदाता जागरूकता अभियान जिला स्वीप कोषांग की  देखरेख में आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वीप के नोडल पदाधिकारी अश्विनी कुमार चौबे एवं सहयोगी पदाधिकारी आकाश उपस्थित थे।

Previous Post Next Post