लोकसभा चुनाव में सोशल मिडिया पर भ्रामक एवं विवादित खबर चलाने पर आयोग करेगा कार्रवाई। Samastipur News, Election 2024,

झुन्नू बाबा


समस्तीपुर ! भ्रामक एवं विवादित खबर सोशल मीडिया पर फैलाने वाले लोगों पर चुनाव आयोग सीधा कार्रवाई करेगी। इसलिए सभी लोग आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लगने वाले आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करना होगा। यह बातें जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन में पत्रकारों को प्रशिक्षण के दौरान वरीय अपर समाहर्ता स्नेहा कुमारी ने कही। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व सिर्फ नेता, न्यायिपालिका एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों के अलावे मीडिया का भी बहुत बड़ा योगदान शामिल है।

 उन्होंने कहा कि इलेक्ट्राँनिक एवं प्रिंट मीडिया के खबरों के माध्यम से लोगों को सही जानकारी प्राप्त होती है। इसलिए किसी प्रकार भी भ्रामक गतिविधियों एवं अफवाहों को प्रसारित करने से परहेज करने की जरूरत है। वहीं प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीपीआरओ अश्वनी कुमार चौबे ने कहा कि फेक न्यूज चलाने वालों पर विभिन्न धाराओं के साथ उनके विरूद्ध कार्रवाई भी होगी।



 उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को लेकर भी हमेशा भ्रामक खबरें उड़ती रहती है। इस तरह की खबरों की सत्यता जांचने एवं संबंधित पदाधिकारी संर्पक करने के बाद खबर प्रकाशित करने को कहा गया है। वहीं जिला प्रशासन के द्वारा सभी मतदान केन्द्रों पर शौचालय, बिजली, पानी, मेडकिल आदि की भी व्यवस्था की जा रही है। वहीं आर्मी फोर्स में रहने वाले लोग अपने किसी भी संबंधि को मतदान करने को लेकर नियुक्त कर सकता है। इसको लेकर भी कई तरह भ्रामक खबर उड़ायी जाती है। इन सभी बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि फेक न्यूज मतगनणा प्रभावित होती है। 



वहीं ईवीएम आदि चीजों को लेकर उड़ायी जा रही अफवाहों पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं। वहीं इस के चुनाव में पेट्रौलिंग पार्टी नहीं रहेगें। सेक्टर मजिस्ट्रेट रहेंगे। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों ने ईवीएम मशीन की भी जानकारी दी। मौके पर ज़िले के वरिष्ठ पत्रकार आर कौशलेंद्र, सैयद मसनज़रुल जमील, कृष्ण कुमार, रमेश शंकर राय, जहाँगीर आलम, गिरज़नन्दन शर्मा, संजीव कुमार नेपुरी, शिव चंद्र झा, नितेश कुमार,मुकेश कुमार, ओम प्रकाश चुनचुन, क़ैसर खान, शशि राज़ सिंह, एवं ऋतुराज वर्मा आदि मौजूद थे!

Previous Post Next Post