झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! हाजीपुर बछवाड़ा रेल खंड के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन विद्यापतिधाम स्वच्छता अभियान से दूर नजर आ रहा है। विद्यापतिधाम स्टेशन के प्लेटफार्म पर सफाई के अभाव में गंदगी पटा रहता है। हजारों की संख्या में प्रतिदिन विद्यापतिधाम मंदिर में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आते है और ट्रेन से सफर करते है।
इस स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बनाए गए मूत्रालय गंदगी से पटा है। जिस कारण यात्रीगण यत्र तत्र पेशाब करने को मजबूर बने है। साथ ही विद्यापतिधाम स्टेशन पर यात्री की सुविधा के लिए बनाए गए शौचालय में ताला लगा रहता है। नतीजन विद्यापतिधाम मंदिर आने वाले यात्रियों को मल मूत्र जहा ताहा करने को मजबूर होना परता है।