यूनियन बैंक मघुरापुर शाखा का पूर्व मुखिया ने किया उदघाटन। Samastipur News, Union Bank Of India

झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! देश का अग्रणी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का समस्तीपुर ज़िले के मथुरापुर बाजार समिति रोड में बुधवार को रीजनल मैनेजर समीर कुमार साईं,प्रतिपालक समस्तीपुर क्षेत्र सह महाप्रबंधक ग्रामीण कृषि कारोबार विभाग केंद्रीय कार्यालय मुम्बई के गुणानंद गामी,एवं पूर्व मुखिया सह राजद नेता भिखारी लाल सिंह के संयुक्त तत्वावधान में उदघाटन किया गया! इस अवसर पर पूर्व मुखिया ने क्षेत्रीय प्रबंधक से गुहार लगाते हुए कहा कि



 समस्तीपुर ज़िले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र बिथान में एक यूनियन बैंक का शाखा दिया जाए, क्षेत्रीय प्रबंधक ने उनकी आग्रह को स्वीकार करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही बिथान में यूनियन बैंक का विस्तार करते हुऐ शाखा खुलेगा! मौके पर नए शाखा के शाखा प्रबंधक स्नेहा कुमारी, उप शाखा प्रबंधक सालूका टीयू, धरमपुर शाखा के प्रबंधक कुणाल किशोर, नीरज कुमार,गार्गी शरण, कमलेश प्रसाद यादव, भानु भास्कर साहू, पुरषोत्तम कुमार,राम ईश्वर सिंह, अंकित कुमार, एवं तारिकुल इस्लाम आदि लोग मौज़ूद थे !



Previous Post Next Post