अंतरजिला तेल कटिंग तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। Samastipur News, 3 Badmass Giraftaar

झुन्नू बाबा


समस्तीपुर ! जिला अंतर्गत एनएच 28 सड़क के किनारे बंगरा, ताजपुर, मुशरीघरारी एवं उजियारपुर थाना क्षेत्रो के लाईन होटल, पेट्रोल पम्प के निकट सड़क किनारे खड़ी तेल टैंकरों वाहन तेल की चोरी पिछले दो वर्षों से लगातार हो रही थी। करीब छः माह पूर्व मुशरीघरारी थाना क्षेत्र के  रिलायंस पेट्रोल पम्प पर तेल कटिंग करने के दौरान फायरिंग की घटना अपराधियों के द्वारा की गई थी। उक्त घटना के आलोक में मुसरीघरारी थाना काण्ड सं0-175/23 दर्ज है।



 इस तेल कटिंग गिरोह के गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था। रविवार की रात्रि में  एक क्रेटा कार वाहन रजिस्ट्रेशन नं०-BR06AZ8323 में रखा 07 जार में डीजल भरा हुआ करीव 250 लीटर एवं एक क्रेटा कार के साथ तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया। इस संबंध में उजियारपुर थाना काण्ड सं0-47/24 दिनांक-03.03.24 धारा-379/414/34  दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो0 नज़ीब अनवर ने प्रेसवार्ता कर बताया कि एनएच की किनारे बराबर टैंकर से तेल चोरी की घटना हो रहा था, इस दौरान दो गैंग के बीच गोलीबारी की घटना को भी अंजाम दिया गया था जिसमे उजियारपुर एवं मुसरीघरारी थाना में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कर अनुशंधान पुलिस के द्वारा किया जा रहा था, इसी बीच रविवार को उजियारपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक क्रेटा कार की तलाशी के दौरान जार में रखा 250 लीटर डीज़ल के साथ तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है! अखिलेश कुमार यादव उम्र 36 वर्ष पिता-मुकेश्वर राय, ग्राम-मुजा बंगरा, थाना-देवरिया, जिला-मुजफ्फरपुर। मूरत कुमार उम्र-19 वर्ष पिता लखिन्द्र राय ग्राम-माघोपुर हजारी थाना-साहेबगंज जिला-मुजफ्फरपुर एवं  प्रभात कुमार उम्र करीब 23 वर्ष पिता संजय राय ग्राम- माधोपुर जारी, थाना-साहेबगंज, जिला-मुजफ्फरपुर है,घटना में अन्य दो बदमाश जो अभी तक फरार हैं  उदय कुमार उम्र-28 वर्ष पिता-जोधा राय ग्राम-भुजा बंगरा थाना देवरीया कोठी जिला मुजफ्फरपुर एवं सुरज कुमार उम्र-25 वर्ष पिता-विराजी राय ग्राम-भुजा बंगरा थाना देवरीया कोठी जिला मुजफ्फरपुर है !

Previous Post Next Post