झुन्नू बाबा
समस्तीपुर एसपी तिवारी ने 4 पुलिस अवर निरीक्षकों को इधर से उधर किया है। इसको लेकर उन्होंने जिलादेश जारी कर दिया है। लंबे समय से दलसिंहसराय थाना में कुंडली मारकर बैठे अपर थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह को कल्याणपुर थाना में क.अ.नि के रूप में भेजा है।
वहीं दलसिंहसराय थाना में ही तैनात क.अ.नि. पुष्पलता कुमारी को दलसिंहसराय थाना का अपर थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं नगर थाना में कार्यरत क.अ.नि चंद्रभूषण कुमार को कल्याणपुर अपर थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा दलसिंहसराय थाना में कार्यरत क.अ.नि मो. मोजज्मील को नगर थाना में क.अ.नि के रूप में भेजा है।
Tags:
Samastipur News