दरवाजे पर सोए किसान की गोली मार कर हत्या। Samastipur News, Kishan Ke Hatya

झुन्नू बाबा 

 घटनास्थल से दो खोखा और चप्पल बरामद । 


समस्तीपुर में एक बार फिर बेख़ौफ़ बदमाशों ने घर के दरवाजे पर सो रहे किसान की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी । और आराम से हवा में फायरिंग करते निकल गया! मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चौथ वार्ड 17 की है । मृतक की पहचान हरिश्चन्द्र राय के रूप में की गई है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक हरिश्चंद्र राय घर के दरवाजे पर सो रहे थे । देर रात अज्ञात बदमाशों ने उनके सिर में दो गोली मारकर हत्या कर दिया । 

घटना की जानकारी सुबह परिजन को तब लगी जब परिवार के लोग उन्हें चाय के लिए जगाने पहुंचे । हत्या की खबर के बाद परिवार में कोहराम मच गया है । इधर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा और चप्पल भी बरामद किया है । वंही पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है । हालांकि घटना के पीछे के कारणों का स्पष्ट खुलासा नही हो सका है । वही पुलिस हत्या की वजह पुरानी रंजिश बता रही है । ग्रामीणों का बताना है कि अपराधियो के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है इसका मुख्य कारण पुलिस का गस्ती नही होना बताया जा रहा है!सूत्रों की माने तो पुलिस अब सिर्फ शराब माफिया, भू माफिया व ड्रग माफियाओं को संरक्षण देने के लिए गस्ती करती नज़र आतें है! ज़िले में पुलिस का इक़बाल खत्म हो गया है!ज़िले के पुलिस कप्तान जितना भी दावा कर लें पर हकीकत कुछ और ही है,ज़िले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है!

Previous Post Next Post