उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पहुँचे समस्तीपुर, भाजपा के सम्मान समारोह में किया शिरकत, लालू तेजश्वी पर किया हमला। Samastipur News

झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी गुरुवार को भाजपा के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत करने  शहर के मोहनपुर स्थित भाजपा कार्यालय से पटेल मैदान गोलंबर तक कार्यकर्ताओं के साथ रोड-शो किया। वही कार्यकर्ता ने बुलडोजर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के ऊपर पुष्प की बारिश कर उनका सम्मान किया, उसके बाद पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत जन नायक कर्पूरी ठाकुर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम को छोड़ सीधे कार्यक्रम स्थल कर्पूरी सभागार पहुँचे जहाँ कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर सम्मान किया! उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ किया, वही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पाग चादर माला सहित गदा, तलवार से जोरदार स्वागत किया । 



सम्राट चौधरी ने अपने  संबोधन में विपक्षियों पर जमकर हमला करते हुऐ परिवार बाद पर बोलते हुए कहा की लालू प्रसाद यादव सत्ता से हटे तो अंगूठा छाप पत्नी राबरी देवी को मुख्यमंत्री बना दिया उसके बाद बेटा खेल के मैदान में खिलाड़ियों को पानी पिलाने का काम करता था उसको उपमुख्यमंत्री बना दिया यही परिवार के लोग सत्ता पर बने रहना चाहते हैं।



हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन्सान के साथ साथ भगवान श्री राम के भी घर बनाए । उन्होंने ने कहा कि मैं मंडल और कमंडल के साथ हूं । इस कार्यक्रम से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गया खासकर स्कूली बच्चों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा !  पुलिस प्रशासन के काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया।

Previous Post Next Post