अम्बेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय में मतदाता पाठशाला का आयोजन। Samastipur News

झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह की उपस्थिति में राजकीय आंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय हरपुर एलोथ में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं मतदाता पाठशाला  का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में उपस्थित इस आवासीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा अपने माता पिता को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया गया। रंगोली,बैनर एवम हैंड आउट के माध्यम इस मतदाता जागरूकता अभियान एवं मतदाता पाठशाला में जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा सभी छात्राओं को बैनर पर लिखे स्लोगन के बारे में विस्तार से बताया गया।



 इस जागरूकता कार्यक्रम में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार,जिला कल्याण पदाधिकारी अश्विनी कुमार चौबे,प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार , डीपीएम जीविका विक्रांत शंकर सिंह एवं अन्य उपस्थित थे। वहीं लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए विभूतिपुर प्रखंड में मतदाताओं के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया! स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीपीएम जीविका, पर्यवेक्षक, आवास सहायक, तथा जीविका दीदियों के साथ अन्य प्रखंड कर्मियों ने भाग लिया !

Previous Post Next Post