पटना के बेऊर जेल में भी बंदी से हुई पूछताछ
( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर। समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड स्थित रिलांयस ज्वेल्स के ज्वेलरी शोरुम में हुई भीषण लूटकांड में को लेकर दरभंगा प्रमंडल के डीआईजी बाबू राम घटना के 48 घंटे के बाद पहुँचे घटनास्थल पर, व रिलायंस ज्वेल्स शॉप के कर्मी एवं प्रबंधक से पूछताछ किया! मिडिया से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि सभी अपराधियों की पहचान कर लिया गया सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में जल्द होंगे, कितनी की लूट हुए है ये उन्होंने नही बताया है,डीआईजी बाबू राम ने कहा कि इस लूट मामले में अंतर्राज्यीय गिरोह के होने की आशंका व्यक्त किया है गया है!
इसको लेकर पुलिस अब विभिन्न जेलों में बंद गिरोह के सरगना के गुर्गों की तलाश में जुट गयी है। साथ ही ज्वेलरी लूटकांड में शामिल लोकल लाइनर की तलाश भी तेज कर दी गयी है। हालांकि घटना के 48 घंटे के बाद भी पुलिस को कोई खास सफलता तो हाथ नहीं लगी है, लेकिन पुलिस का दावा है कि गिरोह की पहचान के साथ ही कांड उदभेदन के करीब पुलिस पहुंच चुकी है। वहीं पुलिस लूटे ज्वेलरी की तलाश कर रही है। ज़िले की पुलिस घटना को लेकर पटना एसटीएफ, एफएसएल की टीम,डॉग स्क्वाड, समस्तीपुर एसआईटी व डीआईयू की टीम के समेत ज़िले के कई थानों की विशेष टीम इस बड़ी घटना के लिए जाँच कर रही है! इधर, सूत्रों की मानें तो कुछ महीने पूर्व पश्चिम बंगाल के रायगंज में भी रिलायंस ज्वेलरी के शो रुम में भी लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था।
अपराधियों ने वहां भी शटर बंद करने के दौरान ही धाबा बोला और लूट की घटना को अंजाम दिया। ठीक उसी तर्ज पर समस्तीपुर रिलायंस ज्वेल्स शो रुम में भी जब शटर बंद किया जा रहा था, तो अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। पहले दो घुसे फिर अन्य बदमाशों ने घुसने के साथ ही पिस्टल के बल पर ग्राहक एवं कर्मी को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद महज 15 से 20 मिनट के अंदर करोड़ों के ज्वेलरी एवं लाखों रुपए नकदी लूट कर झोला में भर फरार हो गया।
वहीं पुलिस देहरादून लूटकांड में शामिल एक कुख्यात के सरगना के गुर्गों की भी तलाश कर रही है। जबकि बेउर जेल में बंद एक कुख्यात के गुर्गों पर भी पुलिस की नजर है। बताया जाता है कि अक्टूबर 2023 में भी देहरादून स्थित रिलायंस ज्वेलरी के शोरुम में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। वही पुलिस के एक सूत्रों की माने तो बताया जाता है कि तत्कालीन थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार सिंह के रहते एक भी लूट की घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र में नही हुआ था ,उन्होंने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितने बड़े प्रतिष्ठान के बंद होने के समय वो खुद मौजूद रहते थे! थाना क्षेत्र के लोगों का बताना है कि सुरेन्द्र कुमार सिंह के रहते अपराधियों में डर का माहौल कायम था! ग्रामीणों ने बताया के उनके रहते मुफस्सिल थाना क्षेत्र में नियमित रूप से पुलिस की गस्ती हुआ करता था! साथ ही वो खुद ही बराबर गस्ती वाहन में मौजूद होते थे ! वही इस घटना के एक दिन बाद प्रबंधक के बयान पर मुफस्सिल थाना कांड संख्या 80/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर आगे की कार्रवाई में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है !