झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! 13 मई 2024 ,दिन सोमवार ,"देश का महा त्योहार, समस्तीपुर है तैयार" के शलोगन के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया "शत प्रतिशत मतदान ,समस्तीपुर की शान" के थीम पर सभी वर्गों के मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया गया वृद्ध ,दिव्यांग, महिला मतदाताओं की भागीदारी के साथ-साथ युवा मतदाताओं की पूर्ण भागीदारी लोकतंत्र के महापर्व में पूर्ण उत्साह उमंग व उल्लास के साथ हो
इसके लिए जागृत किया गया "युवा वोटर देश की शान, उठो जागो करो मतदान" " कोई मतदाता न छूटे" के संकल्प के साथ प्रखंड समस्तीपुर में विभिन्न जगहों पर लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है
साथ ही चुनाव आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं 85 वर्ष से अधिक मतदाताओं के लिए पोस्टल वॉलेट की सुविधा के साथ सभी मतदान केंद्र पर उपलब्ध करवाई जा रही रैम्प ,व्हीलचेयर,मूलभूत सुविधा आदि का भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि मतदाता लोकतंत्र के पर्व में पूरी निर्भीकता, सजगता , सुगम और सुविधाजनक तरीके से भाग ले सके....."चुनाव का पर्व DESH KA GARV , LOK SABHA ELECTION 2024"@ समस्तीपुर