झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! ज़िले के कल्याणपुर में आग लगने से 40 घर जलकर राख हो गए। इस दौरान एक बच्चा भी जिंदा जल गया। पूरा मामला जिले के कल्याणपुर थाने के रजपा तीरा गांव का है। मृत बच्चे की पहचान वारिसनगर थाने के महमदीपुर गांव निवासी सीताराम राम के बेटे अनमोल कुमार (07) के रूप में हुई है।
अनमोल कुमार अपने मामा के बेटे की छठी समारोह में शामिल होने के लिए दो दिन पहले ही रजपा तीरा आया था। आग लगने की सूचना पर कल्याणपुर के साथ ही वारिसनगर और जिला मुख्यालय से दमकल की टीम पहुंची। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि रजपा तीरा गांव में बीती देर रात तेतर राम के घर से अचानक आग की लपटें उठने लगी।
लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक आसपास के घरों को भी अपने आगोश में लिया। देखते-देखते गांव के उपेंद्र राम, दिनेश राम, मदन राम, सुरेंद्र राम, राज कुमार राम का घर धू-धू कर जलने लगा। गांव के लोगों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। बाद में मामले की जानकारी थाने को दी गई। थाने से दमकल की टीम पहुंची, लेकिन वह आग को काबू करने में कामयाब नहीं हो पाई। इसके बाद जिला मुख्यालय को सूचना दी गई। मुख्यालय से बड़े वाहन को भेजा गया। मुख्यालय से पहुंची दमकल की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर कल्याणपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को भेजा गया है। राहत-बचाव कार्य का निर्देश जारी किया गया है। इस घटना में एक बच्चा भी झुलस गया था, जिसकी मौत मौके पर ही हो गई। पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के अनुसार सहायता प्रदान की जाएगी।