झुन्नू बाबा
समस्तीपुर । लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले में आचार संहिता भी लागू कर दी गयी है। इसके लिए निर्वाची पदाधिकारी भी चिंहित कर लिया गया है। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 22 उजियारपुर के लिए एडीएम अजय कुमार तिवारी को
निर्वाची अधिकारी बनाया गया है। जबकि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 23 समस्तीपुर सुरक्षित के लिए डीएम योगेंद्र सिंह निर्वाची अधिकारी होंगे।
जबकि जिले के एक विधानसभा क्षेत्र हसनपुर खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में आता है। उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र का डिस्पैच सेंटर केंद्रीय विद्यालय समस्तीपुर को बनाया गया है। यहां से विधानसभा उजियापुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर एवं विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान सामग्री एवं ईभीएम व भीभीपैट का वितरण किया जाएगा। जबकि लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वैशाली का एक विधानसभा पातेपुर के लिए पातेपुर से ही मतदान सामग्री व ईभीएम वितरण किया जाएगा! इसी प्रकार समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा के अंतर्गत आने वाले कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर एवं रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र की मतदाान सामग्री एवं ईभीएम व भीभीपैट का वितरण समस्तीपुर कॉलेज,समस्तीपुर से किया जाएगा। वहीं इसी लोकसभा के अंतर्गत आने वाले दरभंगा के हायाघाट एवं कुशेश्वर स्थान की मतदान सामग्री व ईभीएम का डिस्पैच वहीं से किया जाएगा।
जबकि खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के तहत जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र की मतदान सामग्री व ईभीएम कव वितरण यूआर कॉलेज रोसड़ा से किया जाएगा। वहीं मतदान के बाद दोनों लोकसभा केअंतर्गत आने वाले सभी 12 विधानसभा क्षेत्र के ईभीएम व भीभीपैट एवं मतदान सामग्री समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर में जमा किया जाएगा।