झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! घटहो थाना एवं हलई थाना पुलिस के द्वारा कई कांडों में फरार चल रहा अपराधी जिले के टॉप-10/20 अपराधकर्मियों में से एक 25,000/-रूपया का ईमानी अपराधकर्मी राजतिलक पे० प्रेमनाथ सहनी सा० जगदीशपुर थाना-घटहो जिला समस्तीपुर को महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिलान्तर्गत कर्नाटका बॉर्डर स्थित श्री अथर्व इन्डस्ट्रीज सिंगोली के पास से गिरफ्तार किया गया है। उक्त अपराधकर्मी घटहो, उजियारपुर एवं हलई थाना के हथियार के साथ अपराध की योजना बनाने एवं लूट के कांडों में फरार चल रहा था।
पुलिस के द्वारा इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की कार्रवाई की जा रही थी। राजतिलक को महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिला से गिरफ्तार कर लिया गया है तथा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है! छापेमारी में शामिल पुलिस पदाधिकारी,परिक्ष्यमान पुअनि धर्मेन्द्र कुमार, घटहो थाना,परिक्ष्यमान पुअनि अभिजित कुमार सतीश, हलई थाना पुलिस की टीम ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर समस्तीपुर लाई है ! अपराधी का आपराधिक इतिहास इस प्रकार है सरायरंजन (घटहो) एवं
उजियारपुर थाना कांड 1323 है !इस अपराधी की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है !