झुन्नू बाबा
समस्तीपुर :- स्वास्थ्य विभाग के नये निर्देश के अनुसार, अब प्रत्येक
डॉक्टरों को सप्ताह में कम से कम 48 घंटे की ड्यूटी करनी होगी। इसके लिए भी स्वास्थ्य विभाग ने एसओपी स्टैंडर्स ऑपरेटिंग प्रोड्यूसर तय किया है। इसके तहत डॉक्टरों को सप्ताह में छह दिनों तक निर्धारित रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करनी होगी। यूं कहें कि एसओपी के अनुसार अब डॉक्टरों को प्रत्येक दिन अस्पताल आना अनिवार्य हो गया है। सदर अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में एसओपी को लागू होने के बाद इसका समुचित लाभ मरीजों को मिलेगा।
इस संबंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार ने बताया कि विभाग के द्वारा निर्धारित एसओपी के तहत ही डॉक्टरों की ड्यूटी रोस्टर बनायी जा रही है। शीघ्र ही एसओपी के तहत ही डॉक्टरों को ड्यूटी करनी है। इसके तहत छह दिनों में 48 घंटे की ड्यूटी पूरी करनी है। डीएस ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सकों के लिए सप्ताह में दो ओपीडी एवं दो ओटी अनिवार्य किया गया है। यानि की दो दिन ओपीडी एवं दो दिन ओटी के कार्यों का निष्पादन करना है। इसके अलावे चिकित्सकों को वीआईपी डयूटी से लेकर ऑन कॉल ड्यूटी लगायी जा रही है। ताकि जरुरत पड़ने पर ऑल कॉल ड्यूटी में शामिल चिकित्सकों को बुलाया जा सके।स्वास्थ्य विभाग द्वारा ओपीडी में डॉक्टरों के लिए पूर्व से समय निर्धारित है। इसके तहत सदर अस्पताल में प्रत्येक दिन सुबह नौ बजे से दो बजे एवं चार बजे से छह बजे तक ओपीडी का समय तय है। जबकि इमरजेंसी में प्रत्येक दिन सुबह के आठ बजे से दोपहर दो बजे तक, दोपहर दो बजे से शाम आठ बजे तक एवं शाम आठ बजे से सुबह के आठ बजे तक का समय निर्धारित है। इसी समय के अनुसार डॉक्टरों की ड्यूटी रोस्टर निर्धारित की जा रही है