झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! बूढ़े हो या जवान,सभी करे मतदान ,वोट देने बढ़े हम ,रुके नहीं थके नहीं। " कोई मतदाता ना छूटे" के संकल्प के साथ 13 मई 2024, सोमवार को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया गया प्रा.म. विद्यालय, लगुनिया सूर्यकंठ के बच्चों ने नाटक के द्वारा यह बताने का प्रयास किया की मतदान बूढ़े हो या दिव्यांग सभी के लिए मतदान कर्तव्य भी है और अधिकार भी है,हमे हर परिस्थिति में चुनाव के पर्व,लोकतंत्र के गर्व,लोक सभा चुनाव 2024 में पूरे उत्साह के साथ भाग ले।
"आपका वोट ,आपकी ताकत... इसे ना गंवाऐं।" इसे बहुत ही बेहतरीन तरीके से बच्चे ने नाटक के रूप में दिखाए.... बहू , बूढ़ी बीमार सासू मां घर से बाहर जाने से टोकती है लेकिन वृद्ध सासू मां बहू को लोकतंत्र में मतदान के कर्तव्य व अधिकार के बारे में समझाती है,और स्वस्थ लोकतंत्र में अपनी भूमिका अपनी जवाबदेही निभाने का संकल्प दिखाती है,जिसपे बहू भी सहमत होती है और सभी मतदान केंद्र की ओर चल पड़ते है..... साथ ही, बच्चों ने बहुत ही कई तरह के आकर्षक और संदेश युक्त रंगोली बनाया, चित्रकला प्रतियोगिता में भी बच्चों ने भाग लिया और काफी सुंदर चित्रकला मनाया। स्लोगन के जरिए भी बच्चे आकर्षित हुए और सारे बच्चों ने संकल्प व्यक्त किया कि "हम बच्चों का है एक ही सपना, मम्मी पापा सब डाले वोट अपना" विद्यालय के पूर्व छात्रा अन्नू, तन्नू, श्रेया, अदिति जो पहली बार 2024 के चुनाव में पहली बार मतदान करेंगी,उन्होंने भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उत्साह के साथ भाग ले के "युवा वोटर देश की शान,जागो उठो करो मतदान" की मुहिम तेज की....... 13 मई 2024 को है मतदान,समस्तीपुर है पूरी तरह से तैयार