झुन्नू बाबा
समस्तीपुर 17 मार्च (मोहम्मद जमशेद )आप को बताते चले की समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला वर्षो से जेल मे बंद तहसीन अख्तर के नाम से रंगदरी मांगने का मामला सामने आया है कई मिडिया रिपोर्ट के अनुसार तहसीन अख्तर कई वर्षो से जेल मे बंद है और कई वम ब्लास्ट मे उसका नाम है उसी का करीबी रिस्तेदार निसार अहमद उसके नाम का फ़ायदा उठा कर लोगो का जमीन हड़पना और धमकी देना उसका काम है कई सफ़ेद पोसो से भी उसके ताल्लुकात है उसी के ग्रामीण एक महिला नीलोफर नाहिद ने कर्पूरीग्राम थाना मे आवेदन देकर थाना से गुहार लगायी है
और समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक समेत कई एजेंसी को ईमेल के माध्यम से आवेदन दिया है की मै अपने जमीन मे थोड़ा थोड़ा पैसा जूटा कर कई सालो से घर बना रही हूँ और जब मै छत डालने का काम चालू करवाई हूँ तो निसार अहमद पिता स्वर्गीय मोहम्मद इसा ने मुझ से रंगदरी माँगा है और तहसीन अख्तर का नाम लेकर बोला है के अगर तुम लोगो को छत ढलवाना है तो पैसा पहुंचवा दो नहीं तो तुम्हे और तुम्हारे परिवार को गायब करवा दूंगा वैसे पहले भी मैंने कई लोगो का जमीन जोत लिया है मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है इसी मामले को लेकर कर्पूरीग्राम थाना मे महिला ने आवेदन देकर जान माल का गुहार लगाई है अब आगे देखना होगा की पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है! वहीं थानाध्यक्ष संजय कुमार ने महिला से आवेदन लेकर इस मामले में आगे करवाई मे जूट गई है!