झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! मंगलवार को समस्तीपुर प्रखंड के बेझाडीह पंचायत के रामपुर केशोपट्टी, वार्ड संख्या -10 में अगलगी की घटना में प्रेम कुमार सहनी, सुधीर कुमार , रघुवीर कुमार , विजय सहनी, इंद्रा देवी का घर पूर्णतः जल गया था l इस घटना घर में रखे हुए अनाज, कपड़ा , खाट, बर्तन आदि जल कर पूर्णतः नष्ट हो गया था l इसकी जानकारी मिलने पर बुधवार को स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने पीड़ित परिवारो को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया तथा सरकारी मुआवाजे का ग्यारह पीड़ित परिवारों को 2 हजार रुपये का चेक वितरित किया l
विधायक ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में वो पीड़ित परिजन के साथ है तथा पीड़ित परिवार को विधायक ने अपने निजी फंड से खाद्य सामग्री , बर्तन, कपड़ा तथा नगद राशि (राहत पैकेट) दिये और कहा कि आगे भी यथासंभव सहयोग प्रदान करेंगे । विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि इस घटना से मैं अत्यंत दुःखी व व्यथित हूँ तथा पीड़ित परिजनों के साथ परिवार के एक सदस्य के रूप में मजबूती के साथ खड़े है l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , पंच-सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, प्रमुख सवीना खातून , प्रोफेसर कमलेश राय, राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रांतीय नेता मोo परवेज आलम , राजद जिला सचिव राकेश यादव , राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव , रामवरन राय, वकील बाबू , सियाराम राय, प्रभात कुमार , प्रमोद राय, सीताराम राय, सहदेव राय, रंजन राय, हरिवंश राय, हरिवल्लभ राय, जयलाल राय, ज्योतिष महतो , मनोज पटेल , जित्तू कुशवाहा, पप्पू राय, पैक्स अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश झा , छात्र राजद के प्रदेश महासचिव मुकेश यादव , उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद , युवा राजद के नगर अध्यक्ष नंदन यादव , युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश कुमार दास, कुंदन कुमार ,अब्दुल खालिक, कर्मचारी विश्वास कुमार आदि मौजूद थे l