झुन्नू बाबा
समस्तीपुर प्रधानमंत्री सुराज योजना शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस कार्यक्रम के तहत समस्तीपुर मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन जुड़कर प्रधानमंत्री सूरज राष्ट्रीय पोर्टल को लांच किया इस मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय समस्तीपुर के नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहे पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि आज जो पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल लॉन्च किया गया है
कमजोर वर्ग वंचित वर्ग sc/st गरीब तबके के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे प्रधानमंत्री का जो संकल्प है उसमें यह सहायक होगा ।जरूरत मन्द युवाओ को रोजगार मिलेंगे तो परिवारों की आर्थिक तंगी दूर होगी आमदनी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि अब तक 25 करोड़ से ज्यादा लोगों को गरीबी रेखा से बाहर किया गया है। प्रधानमंत्री की गरीब कल्याण योजना से और उनके संरचनात्मक विकास से जो रोजगार के अवसर मिलते हैं। यह रोजगार देने का सबसे बड़ा अवसर है ।आज आयुष्मान योजना, मुद्रा लोन और वैसे वंचित को स्टार्टअप की जरूरत है वैसे लोगों के लिए प्रधानमंत्री की जितनी योजना है सब कारगर साबित होरहे है। नौजवानों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं और उनके द्वारा युवाओं को रोजगार भी दी जा रही है। उन्होंने युवा वर्ग से अपील की की प्रधानमंत्री के सभी योजनाओं से जुड़कर वह लाभ उठाएं और अपने जीवन को बेहतर बनाएं ।
मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए गरीब कल्याण हेतु आयूषमान कार्ड, हाथ से गन्दा न छूना परे इस हेतु कीट सफाई कर्मी के बीच वितरण किया वहीं, गरीबों के आर्थिक उन्नति हेतु प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत चेक वितरित किए। कार्यक्रम में उन्होंने गरीबों के कल्याण हेतु मोदी सरकार के उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि दस साल के मोदी सरकार के कार्य काल में पच्चीस करोड़ लोग गरीबी रेखा निकले हैं। कार्यक्रम में हाजीपुर के विधायक अवधेश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा , पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी सहित जिला प्रशासन के आलाधिकारी व भाजपा के राम सुमिरन सिंह , कौशल पाण्डेय, अधिवक्ता कृष्ण कुमार, अरविंद कुशवाहा, वीरेंद्र यादव, अमित सिंह, मुकेश कुमार सिंह, सुजय कुमार पासवान, विमला सिंह गीतांजलि सिंह, अविनाश सिंह, कृष्ण गोपाल शर्मा, सहित बड़ी संख्या में गरीब कल्याण कल्याण योजना के लाभार्थी कार्यक्रम में शामिल रहे!