निजी भूमि पर जबरन पंचायत सरकार भवन निर्माण का प्रयास। Samastipur News, Niji Bhumi Par Bhawan Niraman

झुन्नू बाबा 


• ग्रामीणों के विरोध के बाद भागा ठीकेदार

समस्तीपुर ! ज़िले के बिथान थाना क्षेत्र के सखवा पंचायत के वार्ड 04 में एक किसान लालकेश्वर शर्मा के सात कट्ठा 6 धुर निजी भूमि पर बीते एक सफ्ताह पूर्व क्षेत्र के एक पूर्व विधायक के दबंग ठीकेदार ने जबरन उक्त भूमि पर अंचलाधिकारी बिथान के संरक्षण में पंचायत सरकार भवन निर्माण को शिलान्यास करने पहुँचे थे जिससे भूमि स्वामी एवं ग्रामीणो के भारी विरोध का सामना करना पड़ा व शिलान्यास नही होने दिया!



 भूमि के एक अन्य स्वामी सुनील कुमार शर्मा इस मामले को लेकर एक लिखित आवेदन बिथान थाना को दिया, बिथान थानाध्यक्ष ने तत्काल उक्त भूमि पर निर्माण को रोकने का आदेश ठीकेदार को दिया है! सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि 1960 में उक्त भूमि को मेरे दादा ने खरीदा है जिसका लगान व प्राप्ति रशीद हम कटाते आ रहें है!



उन्होंने बताया कि उक्त भूमि पर ठीकेदार के द्वारा मुझे बताया गया है कि उक्त भूमि पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण करना है जब मैंने इसका विरोध किया व एक आवेदन पिछले गुरुवार को जिलाधिकारी को दिया था, इसके बावजूद ठीकेदार शनिवार को पुनः मेरे निजी भूमि पर शिलान्यास करने पहुँचे जिसका ग्रामीणों के विरोध करने पर ठीकेदार के द्वारा धमकी दिया गया है! 



उन्होंने कहा कि जानमाल की सुरक्षा को लेकर एक आवेदन पुलिस अधीक्षक को दिया जा रहा है! सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि ठीकेदार पूर्व विधायक का खास गुर्गा है व अंचलाधिकारी की भी इस पूरे मामले में भूमिका संदिग्ध लग रहा है, उन्होंने बताया कि मेरे परिवार के भोजन पानी का एक मात्र साधन ये भूमि ही है, अगर न्याय नही मिला तो मैं पूरे परिवार के साथ मुख्यमंत्री के पटना आवास पर जाकर इस मामले की शिकायत करूँगा!

Previous Post Next Post