मेडिकाना मल्टी स्पेशलिटी में अपेक्षाकृत कम शुल्क में हृदय एवं किडनी रोग की समुचित व्यवस्था! डॉ राजीव मिश्रा। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 


पटना के विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ अनिल जायसवाल, डॉ आदित्य कुमार एवं डॉ मृत्युंजय कुमार की टीम भी मेडिकाना में सेवा देंगे

समस्तीपुर। समस्तीपुर में पहली बार अपेक्षाकृत कम शुल्क में ह्रदय एवं किडनी रोग के समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है।अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप आधुनिकतम तकनीक व सुविधाओं से लैस उच्च गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा को समर्पित प्रतिष्ठान मेडिकाना हॉस्पीटल में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में सम्वाददाताओं से बात करते हुए मेडिकाना प्रबंध निदेशक डाॅ राजीव कुमार मिश्रा एवं डाॅ कनुप्रिया मिश्रा ने उक्त बातें कही। 



उन्होंने बताया कि किडनी रोग विभाग में देश के मशहूर नेफ्रोलाॅजिस्ट डाॅ अनिल जायसवाल डी एम, नेफ्रोलाॅजी, एवं ह्रदय रोग विभाग में सुविख्यात काॅर्डियोलाॅजिस्ट डाॅ आदित्य कुमार डी एम कार्डियोलाॅजी हर बुधवार को उपलब्ध रहेंगे। हॉस्पीटल की खासियत बताते हुए मेडिकाना डॉ मिश्रा ने बताया कि महानगरीय शैली में विश्वस्तरीय आवासन सहित अहर्निषं सेवा महे के सिद्धांत का अनुसरण करते हुए प्रत्येक दिन 24 घंटे मरीजों के आरोग्य केलिए संकल्पित स्वास्थ्य कर्मियों की टीम से लैस 200 बेड वाला है मेडिकाना मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल। 


यहां विश्वस्तरीय आधुनिकतम तकनीक व उपकरण की सहायता से हार्ट केयर, ब्रेन, न्यूरो और स्पाईन केयर, ओबेस्ट्रेट्रिक्स एवं गायनोकोलॉजी, यूरोलॉजी व नेफोलॉजी, गेस्ट्रोएंटरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स एवं ज्वाईट सर्जरी, समान्य एवं लेप्रोस्कोपी सर्जरी की सुविधाओं के अलावा 24 घंटे इंमरजेंसी एवं ट्रामा केयर उपलब्ध कराया जाना है। जिसमें प्राथमिकता के आधार पर किडनी एवं ह्रदय रोग विशेषज्ञ की प्रत्येक बुधवार को उपलब्धता सुनिश्चितकी गई है। कालांतर में आवश्यकतानुसार इनके उपलब्धता की अवधि विस्तारित होगी। इस अवसर पर डाॅ अनिल जायसवाल एवं डाॅ आदित्य कुमार, क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ मृत्युंजय कुमार ने भी अपने अनुभव साझा किए। मौके पर रोटरी क्लब जोन 2 की एजी डॉ अमृता कुमारी, विजय चौधरी, रविन्द्र पाठक, पप्पू कुमार, सहित कई लोग मौजूद थे।

Previous Post Next Post