झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! प्रखंड कार्यालय समस्तीपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत "चुनाव का पर्व" "लोकसभा चुनाव 2024" मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए आकर्षक वॉलपेपर लगाया गया जिसका मुख्य थीम "मेरा पहला वोट, देश के लिए" वोट जैसा कुछ नहीं,वोट जरुर डालेंगे हम "युवा वोटर देश की शान,जागो उठो करो मतदान" रहा और इस आकर्षक वॉलपेपर को और आकर्षित बनाने के लिए इसे फूलों से सजाया गया ताकि पर्व में लोग जिस उत्साह ,उमंग और उल्लास के साथ भाग लेते हैं
हमारे सभी मतदाता भी लोकतंत्र के इस पर्व में उसी उत्साह ,उमंग और उल्लास के साथ भाग ले खास तौर पर युवा मतदाता प्रखंड समस्तीपुर में इसके बहुत ही आकर्षक सेल्फी प्वाइंट बनाए गए युवा मतदाता सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पे अपने फोटो शेयर कर रहे है, व्हाट्स, फेस बुक आदि पे अपने वाल पेपर पे ऐसे फोटो लगा कर "चुनाव लोकतंत्र का पर्व" की तैयारी में अपनी भूमिका को लेकर उत्साह दिखाते नज़र आ रहे है।प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि प्रखण्ड समस्तीपुर में मतदाता जागरूकता संबंधित गतिविधियां प्रत्येक दिन विभिन्न जगहों पर लगातार की जा रही है !