( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ! प्रखंड समस्तीपुर में लोकसभा चुनाव 2024 पर्व की तैयारी के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें महिला कर्मी एवं प्रखंड में आए हुए महिला होने भाग लिया और सभी महिलाओं ने "घर की चौखट लग के वोट डालने जाना है"
स्लोगन के साथ महिलाओं की मतदान में " पूर्ण भागीदारी, पूर्ण मतदान" पर संकल्प लिया और साथ ही सभी कर्मियों ने एवं उपस्थित आम लोगों ने इसमें भाग लिया इस कार्यक्रम में और सारे लोगों ने "वोट जैसा ,कुछ नहीं! वोट जरुर डालेंगे हम" के अपने संकल्प को व्यक्त किया कि "आपकी वोट, आपकी ताकत" इस तरह के यह कार्यक्रम प्रखंड परिसर में भी यह कार्यक्रम हुआ स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में भी यह कार्यक्रम को किया गया मुख्य मार्ग पर यह कार्यक्रम किया गया ताकि अधिक से अधिक लोग इस जागरूकता अभियान से जुड़ सके.जागरूकता कार्यक्रम प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार के नेतृत्व में बढ़ी संख्या में महिलाओं के साथ साथ अन्य लोग भी शामिल हुए !