झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! प्रखण्ड समस्तीपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत एक आकर्षक पेंटिंग बनाया गया जिसमें चुनाव का पर्व, देश का गर्व, 13 मई 2024 अवश्य करे मतदान। "मेरा पहला वोट देश के लिए " इसमें सभी बच्चे संकल्प लेते हुए नज़र आ रहे है,हम बच्चों का है एक ही सपना ,मम्मी पापा सब सब डाले वोट अपना। इसी स्लोगन के साथ सभी एक के अपना लोकतंत्र है इसके लिए स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्र पर ओपीडी में मतदान अवश्य करे का मोहर लगाया जा रहा है।मरीज- "ई "मतदान" कौन सी दवाई है डॉक्टर साहब??? डॉक्टर साहब- चाचा यह आपके स्वस्थ लोकतंत्र का टॉनिक है........ 13 मई मतदान अवश्य करे। मतदान हमारा अधिकार भी है और हमारा कर्तव्य भी है...... एक अन्य पेंटिंग में दिखाया गया है जिसमे व्यक्ति बोलते नज़र आ रहे है "मैं डॉक्टर हूं " "मैं इंजीनियर हूं" " मैं अध्यापक हूं " "मैं बिजनेसमैन हूं"...........लेकिन सभी को बताया जा रहा है
कि आप सबसे पहले मतदाता है अपनी जिम्मेवारी निभाई है और मतदान करें और कोई मतदान मतदाता ना छूटे इसी कड़ी में वोट देने बढे हम और रुके नहीं ,थके नही.......दिव्यांग मतदाताओं ने भी इसमें भाग लिया। लोकसभा चुनाव 2024,13 मॅई 2024 को अवश्य मतदान करे, मतदान के महत्व के साथ पूर्ण भागीदारी पूर्ण मतदान के स्लोगन पर यह किया गया एक अन्य स्लोगन में जिसमें दिखाया गया है जिसमे सासू मां कह रही है बहू सुबह-सुबह उठकर कहां चल दिए नास्ता भी नहीं बना है, बहू कह रही है मां जी आप भी साथ में चलिए आज 13 मई हैं,आज मतदान है "पहले मतदान फिर जलपान" छोड़ो अपने सारे काम चलो पहले करें मतदान और इसी तर्ज पर पूर्ण भागीदारी पूर्ण मतदान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया इसमें प्रखंड में उपस्थित सभी कर्मी एवं आने वाले लोगों ने भाग लिया और यह कार्यक्रम लगातार चलाए जा रहा है ताकि लोग मतदान के प्रति अपना अधिकार के प्रति अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक बने और शत प्रतिशत मतदान के साथ हमारा लोकतंत्र का पर्व संपन्न हो......... 13 मई 2024,समस्तीपुर है मतदान को तैयार