सुमन आनंद
समस्तीपुर :- शहर के मोहनपुर रोड स्थित ‘तनिष्क’ शो रूम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया’ गया। । कार्यक्रम की शुरुआत महिला ने दीप प्रज्वलित और केक काट कर किया। साथ ही शोरूम के
शोरूम के मैनेजर अनिरुद्ध कुमार ने कहा की से ही दुनिया चलती है। अगर महिलयो न हो तो दुनिया ख़ाली हो जाएगी। महिलयो तो घर की रौनक होती है, इसलिए बेटी को बचाये और बेटी को और उन्हें इस लायक बनाये की वह खुद अपने जीवन का फैसला ले सके और जीवन में प्रगति कर सके।
अनिरुद्ध कुमार ने ये भी कहा की अगर एक बेटा शिक्षित होता है तो एक इंसान शिक्षित होता है लेकिन अगर एक महिला शिक्षित होती है तो एक परिवार शिक्षित होता है।
कार्यक्रम के दौरान शोरूम के मैनेजर अनिरुद्ध कुमार ने गोल्ड एक्सचेंज पॉलिसी के बारे में भी बताया और कहा की तनिष्क ने हमेशा से ही अपने हर काम में ग्राहकों को अत्यधिक महत्व दिया है। तनिष्क की गोल्ड एक्सचेंज पॉलिसी एक ऐसी पहल हैं, जो ग्राहकों को सर्वोत्तम मूल्य गुणवत्तापूर्ण कारीगरी और एक पारदर्शी एक्सचेंज प्रक्रिया प्रदान करने के लिए तनिष्क ब्रांड की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। तनिष्क में अभी जो गोल्ड एक्सचेंज पॉलिसी चल रहा है उसमें 22 कैरेट तक के सोने के एक्सचेंज में कोई कटौती नहीं की जाती है। साथ ही उन्होंने गोल्डन हार्वेस्ट और ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर चल रहे डिस्काउंट के बारे में भी बताया।