झुन्नू बाबा
चार अपराधी समेत 31 ग्राम सोना,51 हज़ार नगद व एक बाइक बरामद
समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंर्तगत जितवारपुर चौथ में रिटायर्ड शिक्षक नसीम अशरफ के घर बीते 16 मार्च को लगभग 30 लाख रुपए मूल्य के जेवरात व अन्य कीमती सामान की चोरी मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को चोरी के जेवरात व नगद के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से 31 ग्राम सोना व 51 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी निवासी राकेश साह के पुत्र मुकेश कुमार, बेलारी के ही हरे कृष्णा साह के पुत्र धर्मेंद्र साह, उजियारपुर थाना क्षेत्र के ही पतैली निवासी जगदीश शाह के पुत्र कपिलेश्वर साह और नगर थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार निवासी दत्तात्रेय के पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई है।
बता दें कि बीते 16 मार्च को रिटायर्ड शिक्षक नसीम अशरफ की पत्नी बीमार होने पर उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। जिसके कारण परिवार के सभी सदस्य पटना गए हुए थे। इस दौरान जब शिक्षक के पुत्र नदीम अशरफ पटना से घर पहुंचे तो देखा कि घर के अंदर का सभी दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है। जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गयी थी। चोरों ने घर में रखे आलमीरा, दिवान, बॉक्स आदि को तोड़कर जेवर, कीमती सामान आदि चोरी कर ली थी।