स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव कराने के लिए समस्तीपुर पुलिस प्रतिबद्ध : एएसपी। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर एएसपी संजय कुमार पांडेय ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर की गयी तैयारियों से मीडिया को अवगत कराया। इसको लेकर शनिवार को 3के प्रेसवार्ता बुलायी गयी थी। जिसमें उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव-2024 को स्वतंत्र और निष्पक्ष, शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने तथा बिना भय या पक्षपात के लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए समस्तीपुर पुलिस प्रतिबद्ध है। एएसपी ने चुनाव के पहले जिला पुलिस की ओर से कि गई तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव कार्य हेतु जिला में कर्मियों की उपलब्धता एवं जिलास्तर पर स्थानीय स्थिति एवं आवश्यकताओं को देखते हुये Force deployment plan तैयार कर ली गई है। 



सभी मतदान केन्द्रों को जोन/सेक्टर के स्तर पर बांट कर प्रर्याप्त स्टैटिक बल एवं मोबाईल गश्त द्वारा कवर किया गया है। लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के संदर्भ में सुलभ संचार हेतु District Communication Cell का गठन किया गया है। एएसपी ने कहा कि बिहार में पूर्णतः शराब बंदी कानून लागू है। जिसको प्रभावी बनाने एवं चुनाव के दृष्टिकोण से पिछले छः माह में शराब के मामले में कुल 4053 शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 25 शराब माफियाओं को राज्य के बाहर से गिरफ्तार करके लाया गया है। साथ ही 98358.285 ली० विदेशी शराब एवं 2778 ली० देशी शराब भी बरामद किया गया है। जिले में शराब के हॉट स्पॉट को चिन्हित किया गया है। उन जगहों पर पुलिस बल के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। वर्ष 2023 से जनवरी 2024 तक शराब के मामलो में 931 आरोप पत्र समर्पित किये गए हैं तथा 21 शराब माफियाओं को सजा दिलाई गई है। जिसमें 16 को 05 वर्ष की सजा, 2 को 10 वर्षों की तथा 3 शराब माफियाओं को आजीवन कारावास की सजा दिलाई गई है।12 हिस्ट्रीशीटर अपराधी पकड़े गए हैं: चुनाव को देखते हुए पिछले छह महीनों में 12 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। इसके साथ ही हिस्ट्रीसीटर अपराधियों/बाहुबलियों/ उग्रवादियों/घोषित भगोड़े आदि की सूची तैयार कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। 978 अजमानतीय वारंटों का निष्पादन किया गया है। शेष बचे वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाकर छापामारी किया जा रहा है।

Previous Post Next Post