लोकसभा निर्वाचन को सेक्टर पदाधिकारी का जिला स्तरीय द्वितीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन। Samastipur News

झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 के शांतिपूर्ण एवं सफल संचालन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी समस्तीपुर के निर्देशानुसार 22 उजियारपुर एवं  23 समस्तीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी का प्रशिक्षण सह समीक्षात्मक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के आरंभ में उप निर्वाचन पदाधिकारी समस्तीपुर ने अपने संबोधन में भारत निर्वाचन आयोग के महत्वपूर्ण दिशानिर्देश से सभी सेक्टर पदाधिकारी को अवगत कराया।तत्पश्चात सभी सेक्टर एवम् सेक्टर पुलिस पदाधिकारी से अपने संबंधित क्षेत्र का भ्रमण करने एवम् भेद्य क्षेत्र एवम् भेद्य लोगो को पहचान करने का निर्देश दिया। 



विधि व्यवस्था कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री महमूद आलम ने सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं  सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि यदि कोई भी सेक्टर पदाधिकारी या सेक्टर पुलिस पदाधिकारी का स्थानांतरण हो गया है तो वे इसकी सूची जल्द से जल्द उपलब्ध करा दे ताकि उनके स्थान पर नए पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जा सके। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समस्तीपुर संजय कुमार पांडेय ने सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को संबोधित करते हुए बताया को वे अपने संबंधित सेक्टर पदाधिकारी के साथ क्षेत्र का भ्रमण करे। वैसे टोले/क्षेत्र/व्यक्ति का पहचान करे जो निर्वाचन के दौरान बाधा उत्पन्न कर सकते है साथ ही ऐसे सभी व्यक्ति को सूची बनाकर संबंधित थाना को उपलब्ध करा दे।

तत्पश्चात अवर निर्वाचन पदाधिकारी दलसिंहसराय/रोसेडा/पटोरी के द्वारा सभी उपस्थित सेक्टर पदाधिकारी को गहन प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर, प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Previous Post Next Post