झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के एसडीओ कार्यालय के सामने खड़ी एक चार चक्का गाड़ी में रखा हुआ बैग में 12 लाख रुपए सहित बैग की चोरी कर ली। बैग में पीड़ित के व्यवसाय से सम्बंधित कागजात भी थे, जिसे चोर अपने साथ लेते चले गए। पीड़ित की पहचान पटना जिले के राजीव नगर थाना क्षेत्र के पटना मजिस्ट्रेट कॉलोनी आशियाना नगर निवासी विजय कांत के पुत्र देवेश कांत के रूप में हुई है।
घटना के सम्बन्ध में पीड़ित देवेश कांत की लिखित शिकायत पर नगर थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है। घटना के संबंध में शिकायतकर्ता देवेश कांत ने पुलिस को बताया है कि वह अपने ऑफिस स्टाफ के साथ दरभंगा से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान समस्तीपुर पहुंचने के बाद किसी काम को लेकर उन्होंने अपनी गाड़ी एसडीओ ऑफिस के अपोजिट टाउन हॉल के पास पार्क की थी। उनकी गाड़ी में एक भूरा रंग का बैग था। जिसमें उनके व्यवसाय से संबंधित कागजात व 12 लाख रुपए रखा हुआ था। जिसे अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया। उन्होंने नगर थाना पुलिस से उनका चोरी हुआ बैग बरामद करने की गुहार लगाई है।